ब्रेकिंग न्यूज़

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कपूरथला सहित पंजाब के 15 क्षेत्रों में हमले की कोशिश नाकाम ...

- रक्षा मंत्रालय के अनुसार हवाई हमलो को एयर डिफेंस सिस्टम से किया नाकाम

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब     

अमृतसर में गिरे रॉकेट की फोटो 

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार आधी रात को पाकिस्तान ने भारत के उत्तरी और पश्चिमी शहरों पर हमले की कोशिश को नाकाम किया गया है। वहीँ रक्षा मंत्रालय की PIB साइट में जारी रिलीज़ (ID 2127670) में बताया कि पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में इन हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। हालाँकि इस हमले की घटना बारे कपूरथला पुलिस प्रशासन पुष्टि नहीं कर रहा है। 

बता दे कि बुधवार रात को कपूरथला और अमृतसर में धमाके की आवाज सुनी गईं। होशियारपुर के घगवाल गांव में रॉकेट के टुकड़े मिले। इसी दौरान अमृतसर में 2 बार ब्लैकआउट भी किया गया। इसके बाद सुबह अमृतसर के 4 गांवों में रॉकेट और उनके टुकड़े गिरे मिले है। वहीँ कपूरथला के एक युवक ने रात 1.08 बजे एक आग का बमनुमा गोला देखा है और विब्रेशन भी महसूस की है। हालाँकि प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं का रहा है।  

दूसरी तरफ अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे में तुरंत आर्मी को जानकारी दी गई। इसके बाद आर्मी की टीम गांव-गांव जाकर रॉकेट इकट्‌ठे कर रही है। 

ऐसी स्थिति को देखते हुए अमृतसर, मोगा और कपूरथला में प्रशासन ने पटाखे बजाने पर बैन कर दिया है। इन जिलों के जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि यह आदेश 5 जुलाई तक लागू रहेंगे। इस दौरान शादी के दौरान भी पटाखे फोड़ने की मनाही रहेगी। 

No comments