ब्रेकिंग न्यूज़

Transfers ..... पंजाब में 7 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??

जतिंदर जोरावाल को पटियाला का एडिशनल कमिश्नर किया तैनात  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर तबादले करते हुए 6 IAS और 1 PCS अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार द्वारा जारी आदेश अनुसार विभिन्न विभागों में कार्यरत उच्च अधिकारियों को नई तैनाती के साथ नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 

चीफ सेक्रेटरी KAP सिन्हा दवारा जारी आदेशों अनुसार राजीव पराशर को पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। गिरीश दिलान को स्कूल शिक्षा महानिदेशक, विनय बुबलानी को पटियाला डिवीजन, पटियाला का कमिश्नर नियुक्त किया गया है, जतिंदर जोरावाल को पटियाला का एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है।  

इसके साथ ही उन्हें एडिशनल कमिश्नर टैक्स 1 और टैक्स कमिश्नर, पंजाब का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जबकि PCS मनजीत सिंह को डायरेक्टर, एक्साइज नियुक्त किया गया है।  

- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...  




No comments