ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला केंद्रीय जेल में चेकिंग अभियान --- प्रतिबंधित सामान बरामद ...

- 4 मोबाइल फोन 3 हवालातियों, 2 मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला केंद्रीय जेल कपूरथला में चेकिंग दौरान 6 मोबाइल फोन बरामद किए है। 4 मोबाइल फोन 3 हवालातियों व एक कैदी से मिला है। जबकि 2 मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले है। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 2 अज्ञात समेत 3 हवालाती व एक कैदी पर केस दर्ज किया है। 

जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट हरजिंदर सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को कैदी सैमुअल उर्फ लक्की निवासी अंबगढ़ के कब्जे से एक मोबाइल फोन सिम समेत बैटरी बरामद हुआ। इसके अलावा एक मोबाइल फोन सिम समेत बैटरी लावारिस हालत में बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने दोनों मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कैदी समेत एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट बलदेव सिंह ने बताया कि वह जेल मंे चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को एक मोबाइल फोन समेत बैटरी लावारिस हालत में बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट विक्रम सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ व जेल गार्द के साथ कैदियों व हवालातियों की बैरकों में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को हवालाती आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश निवासी अमरुद वाला बाग पंज डेरा जालंधर व रामपाल उर्फ राम लुभाया निवासी मोहल्ला लावनिया नजदीक शिव मंदिर फगवाड़ा के कब्जे से दो मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने दोनों मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सतपाल सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को हवालाती रोहित अरोड़ा निवासी नगर निगम गिल वाली गेट अमृतसर के कब्जे से एक मोबाइल फोन समेत बैटरी बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी हवालाती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

No comments