कपूरथला वासी युवक को न्यूज़ीलैंड भेजने के नाम पर लाखो की ठगी ....
- 3 ट्रैवल एजेंटों पर FIR
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला वासी एक युवक को न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामला सामने आया है, जिसमे पुलिस ने बहन की शिकायत पर तीन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी अनुसार हरप्रीत कौर पत्नी निर्मल कौल वासी हदियाबाद, फगवाड़ा ने पुलिस को बताया कि दीपक कुमार पुत्र जगीरी लाल निवासी हदियाबाद थाना सतनामपुरा, हरजिंदर मल्ल उर्फ रोहित पुत्र धर्मपाल निवासी गांव रहिपा जिला शहीद भगत सिंह नगर तथा पंकज कुमार पुत्र कुलदीप राय निवासी गली नंबर 1 विकास नगर राजपुरा ने उसके भाई गगनदीप कुमार को न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर 7,90,000 की धोखाधड़ी की है।
डीएसपी भारत भूषण के अनुसार गगनदीप कुमार के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में शिकायत के आधार पर दीपक कुमार पुत्र जगीरी लाल निवासी हदियाबाद, हरजिंदर मल पुत्र धर्मपाल निवासी गांव रेहपा जिला शहीद भगत सिंह नगर व पंकज कुमार पुत्र कुलदीप राय निवासी सुंदर एनक्लेव सेदखेड़ी, राजपुरा के खिलाफ अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।
No comments