ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में निगम अधिकारियों से रिश्वत की मांग --- कमिश्नर की शिकायत पर हुई FIR दर्ज ...

 - निगम कमिश्नर का आरोप, अच्छी रैंकिंग देने के एवज में मांगे पैसे  

- कमिश्नर ने कहा --- उच्चधिकारियों के ध्यान में लाया गया मामला  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा नगर निगम की कमिश्नर डॉ. अक्षिता गुप्ता ने क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से नियुक्त अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए फगवाड़ा पुलिस को शिकायत दी है। फगवाड़ा पुलिस ने नगर निगम कमिश्नर की शिकायत पर दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

निगम कमिश्नर डा. अक्षिता गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रवि व गुलशन नगर निगम फगवाड़ा में वाटर व जीएफसी स्टार रेटिंग वेरिफिकेशन हेतु आए थे, जिनको नगर निगम, फगवाड़ा की सीमा में उक्त सर्वेक्षण के संबंध में अपनी रिपोर्ट "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" हेतु सरकार को प्रस्तुत करनी थी।  

डा. गुप्ता ने आरोप लगाया कि सर्वेक्षण के तीसरे दिन दिनांक 24 मार्च को रवि (भारतीय गुणवत्ता परिषद की ओर से नियुक्त अधिकारी) ने निगम अधिकारियों से रिश्वत की मांग की। उन्होंने निगम अधिकारियों से कहा कि रिश्वत की रकम वह अकेले नहीं लेंगे, जबकि इस रकम का 50 प्रतिशत हिस्सा उनके वरिष्ठ अधिकारियों को भी दिया जाएगा।  

जब निगम अधिकारियों ने पैसे (रिश्वत) देने से इनकार कर दिया तो उसने कहा कि वह इस सर्वेक्षण के दौरान नगर निगम फगवाड़ा को कम अंक देगा, जिससे आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दौरान नगर निगम फगवाड़ा की रैंकिंग नीचे आ जाएगी। उन्होंने फिर कहा कि उनके पास रैंकिंग के लिए कम या ज्यादा नंबर देने का पूरा अधिकार है।  

जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उक्त दोनों अधिकारी रिश्वत के लिए निगम अधिकारियों को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। निगम अधिकारियों ने अपनी समझ से पैसे मांग रहे दोनों कर्मचारियों का वीडियो भी बनाया और पूरा मामला निगम आयुक्त के संज्ञान में लाया। डा. गुप्ता ने बताया कि जैसे ही यह मामला उनके ध्यान में लाया गया तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग के साथ जानकारी साझा की और पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। 

-रकम मांगने वालों पर केस, गिरफ्तार  

थाना सिटी फगवाड़ा के एसएचओ गौरव धीर ने नगर निगम की ओर से मामले की शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने दोनों की गिरफ्तारी की भी पुष्टि की है। 

No comments