ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में पुलिस और निगम का नशा तस्करो -अवैध कब्जों पर ज्वाइंट एक्शन ....

- दो नशा तस्करो के मकानों सहित 8 मकान किये जमींदोज़, 9 झुग्गियां भी करवाई खाली, पंजाब सरकार की करोडो की संपत्ति पर किए थे कब्जे  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला   

कपूरथला नगर निगम तथा जिला पुलिस दवारा करोडो की सरकारी भूमि पर किए अवैध कब्जो पर जॉइंट एक्शन किया गया है। जिसमे SSP गौरव तूरा की टीम और निगम सचिव व MTP बलविंदर सिंह की टीम ने STP के नजदीक सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जो को मुक्त करवाया है। मोके पर मौजूद SSP और निगम के सचिव ने बताया कि इस एक्शन में 8 मकानो पर डिच मशीन से गिराने के साथ साथ 9 झुग्गियां भी खाली करवाई गई है। जिनमे दो नशा तस्करों की संपत्ति भी शामिल है। 

बता दे कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के नजदीक करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि पर काफी लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे कर पक्के मकान तथा जोगिया स्थापित की गई थी। जिस संबंध में निगम ने कई बार कब्जे मुक्त करवाने के लिए कब्ज़ा धारिओ को अपील की। लेकिन अभी तक कोई हल न निकलने के चलते आज नगर निगम तथा जिला पुलिस की टीम ने जॉइंट एक्शन करते हुए कब्जे मुक्त करवाए हैं।  

जानकारी अनुसार समाचार लिखे जाने तक एक्शन टीम का काम जारी है। फिलहाल अवैध बने 8 मकान जमींदोज़ तथा 9 झुग्गिओ को खाली करवा दिया गया है। वहीं एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि जमीडोज़ किए 8 मकानों में दो नशा तस्करों के मकान भी थे।   

वही निगम के सचिव सुशांत भाटिया ने बताया कि इन अवैध कब्जो को लेकर कब्जाधारकों को कई बार अपील की गई थी लेकिन वह सरकारी जमीन पर किये कब्जे छोड़ने को तैयार नहीं थे। जब कोई हल नहीं निकला तो आज मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा है। इस एक्शन टीम में लगभग 50 पुलिस कर्मचारी तथा 25 के करीब निगम कर्मचारी मौके पर मौजूद है।  

No comments