कराटे कैंप का आयोजन --- प्रतिभागियों को ट्रैकसूट और कराटे यूनिफॉर्म दी ....
- कराटे केम्प के लिए स्थान और यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाने वालो का आभार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
ओकिनावा गोजू रयू संचिन इंटरनेशनल की तरफ से RCF के वर्कर्स क्लब में कराटे केम्प का आयोजन चैयरमेन कैनजो गुरप्रीत रोज़ी सेठी की देखरेख में आयोजित किया गया। जिसमे प्रतिभागिओ को ट्रैकसूट और कराटे यूनिफॉर्म भी भेंट की गई।
ओकिनावा गोजू रयू संचिन इंटरनेशनल कैनजो गुरप्रीत रोज़ी सेठी ने बताया कि इस केम्प में भाग लेने वाले बच्चो को जहाँ आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। वहीँ प्रतिभागिओ के लिए दलजीत सिंह डायरेक्टर यूनाइटेड सिख इंटरनेशनल द्वारा ट्रैकसूट और कराटे यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाई गई थी। जो कि प्रतिभागिओ को दी गई है।
रोज़ी सेठी ने बताया कि RCF के साहिबज़ादे अजीत सिंह इंस्टीट्यूट वर्कर क्लब वेस्ट कॉलोनी में सेंसई नैना के मार्गदर्शन में कराटे कैंप में सफलता पूर्वक भाग लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए यूनाइटेड सिखों के बहुत आभारी हैं। और कराटे कैंप के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए नरेश भारती और हरप्रीत सिंह के भी आभारी हैं।

















No comments