ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 3 नशा तस्करों को किया काबू , FIR दर्ज ....

- 12 ग्राम हेरोइन व 160 नशीली गोलियां बरामद 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के थाना कोतवाली, ढिलवां व सुभानपुर पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग जगहों से 3 नशा तस्करों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 12 ग्राम हेरोइन व 160 नशीली गोलियां बरामद हुई है। पहले मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने मुश्कवेद - विला कोठी रोड पर एक युवक को 6 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में थाना ढिलवां पुलिस ने दाना मंडी के समीप से आरोपी को 6 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया है, वहीं तीसरे मामले में थाना सुभानपुर पुलिस ने गश्त के दौरान आरोपी को 160 नशीली गोलियां समेत दबोचा है। तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

थाना कोतवाली एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि एसआई हरदेव सिंह पुलिस टीम के साथ मुश्कवेद से विला कोठी की तरफ गश्त करते हुए जा रहे थे। जब पुलिस टीम नौगज पीर से 100 गज आगे पहुंची तो सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। जोकि पुलिस टीम को देख कर घबरा गया और पीछे की तरफ मुड़ने लगा। इस दौरान उसने एक मोमी लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गोबिंदा निवासी गांव मुश्कवेद बताया। जब पुलिस टीम ने उसके द्वारा फेंके मोमी लिफाफे की जांच की तो उसमें से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

वहीँ थाना ढिलवां के एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गांव मियानी बाकरपुर, फत्तूचक्क की तरफ गश्त करते हुए जा रहे थे। जब पुलिस टीम गश्त करती हुई दाना मंडी ढिलवां के सामने पहुंची तो वहां पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया। जोकि पुलिस टीम को देख कर घबरा गया और एक मोमी लिफाफा झाड़ियों में फेंक दिया। ऐसा करते हुए पुलिस टीम ने उसे देख लिया। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम भरमिंदर सिंह निवासी गांव लक्खन खोले बताया। जब पुलिस टीम ने उसके द्वारा फेंके मोमी लिफाफे की जांच की तो उसमें से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।  

No comments