ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने एक नशा तस्कर किया काबू , 40 ग्राम हेरोइन बरामद ...

 - नशा तस्कर के खिलाफ FIR दर्ज कर की जा रही पूछताछ  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के थाना सुभानपुर पुलिस ने गश्त के दौरान पुल के नीचे से एक युवक को हेरोइन समेत काबू किया है। जिसके कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI सुखविंदर कुमार ने की है।    

एसएचओ अमनदीप कुमार ने बताया कि एएसआई सुखविंदर कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। जब पुलिस टीम साथ गश्त करती हुई पुल के नीचे पहुंची तो एक युवक बाइक के साथ खड़ा था। जिसे पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर काबू कर लिया।  

पूछताछ में उसने अपना नाम जतिन हंस वासी बस्ती दानिश मंदा जालंधर बताया। जब पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

No comments