ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने लूट स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपी काबू , FIR दर्ज ....

- लूट में उपयोग किया लोहे का कड़ा और एक बाइक बरामद, पूछताछ के लिए अदालत ने दिया 2 दिन का रिमांड  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला पुलिस ने लूट और स्नेचिंग करने वाले तीन लुटेरों को काबू किया है। इन आरोपिओ ने कुछ दिन पहले ढिलवां क्षेत्र में एक युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन व 800 रुपए की नगदी छीन कर फरार हो गए थे। जिनको अब ढिलवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज भी कर ली गई है। इसकी पुष्टि SHO मनजीत सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड मिला है। जिस दौरान उनसे पूछताछ की जा रही है।  

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हरदीप सिंह पुत्र हलवंत सिंह वासी गांव पत्ती जल्लू की ढिलवां ने दिए ब्यान में बताया कि 19 मार्च की दोपहर करीब 1:30 बजे वह अपने काम से वापिस घर पैदल लौट रहा था। जब वह कुमार बुक डिपू चौंक ढिलवां के समीप पहुंचा तो उसने देखा कि उसके गांव के रहने वाले युवक हरजिंदर सिंह उर्फ हैप्पी के साथ सवरणजीत सिंह उर्फ जालंधरिया, कलेर कंठ उर्फ कालू निवासी गांव वडाला खुर्द अमृतसर हाल वासी गांव पत्ती जल्लू की ढिलवां व आकाशदीप सिंह वासी मोहल्ला अफतापुर ढिलवां मारपीट कर रहे थे।  

जब वह हरजिंदर सिंह उर्फ हैप्पी को हमलावरों के चंगुल से छुड़वाने लगा तो उक्त युवकों ने उसके साथ भी मारपीट करनी शुरु कर दी। तभी आकाशदीप सिंह ने हाथ में पहने कड़े से उस पर दो बार वार किए। जिस कारण वह घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। तभी हमलावर उसका मोबाइल फोन व 800 रुपए छीन कर फरार हो गए।  

ढिलवां पुलिस ने घायल के ब्यान व एमएलआर रिपोर्ट के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।  

No comments