कपूरथला अदालत में जाली दस्तावेज के आधार पर जमानत, आरोपी की माँ सहित 3 पर FIR ...
- NDPS के आरोपी की जमानत के बाद एडिशनल सेशन जज की शिकायत पर हुई कार्रवाही
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एडिशनल सेशन जज की अदालत में एक NDPS के आरोपी की जमानत जाली दस्तावेजों के आधार पर करवाए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एडिशनल सेशन जज की शिकायत पर थाना सदर में आरोपी की माँ सहित 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई पाल सिंह ने भी की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कपूरथला कोर्ट परिसर में एडिशनल सेशन जज गुरमीत टिवाना की अदालत में वृष 2021 में एक आरोपी मनु नाहर पुत्र तरसेम लाल वासी मोहल्ला महताबगढ़ पर NDPS का मामला दर्ज हुआ था। जिसकी जमानत पर्किर्या में नंबरदार कुलदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह वासी गांव चांदपुर जालंधर, कमल कुमार पुत्र साधू राम वासी उच्च धोड़ा कपूरथला तथा NDPS आरोपी की मां बीरो पत्नी तरसेम लाल वास मोहल्ला महताब गढ़ ने दस्तावेज अदालत में दाखिल किए गए थे। जिनकी जांच में वह दस्तावेज जाली पाए गए।
इसके बाद माननीय एडिशनल सेशन जज गुरमीत टिवाणा की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने नंबरदार गुरदेव सिंह, गवाह कमल कुमार तथा आरोपी मनु की मां बीरो पत्नी तरसेमलाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। जांच अधिकारी एएसआई पालसिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
No comments