ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक नेता के मेडिकल हाल पर ड्रग विभाग का छापा, FIR दर्ज ....

- 6 प्रकार की प्रीगैबलिन साल्ट युक्त फॉर्मूलेशन की मिली दवाइयां   

- दवा विक्रेता चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा -- ड्रग इंस्पेक्टर    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब सरकार के निर्देशानुसार चल रहे नशा विरोधी अभियान के तहत चल रही चेकिंग के मद्देनजर जिला ड्रग इंस्पेक्टर अनुपमा कालिया ने सिटी थाना पुलिस टीम सहित कपूरथला के अमृतसर रोड पर स्थित पब्लिक मेडिकल हाल पर छापेमारी कर विस्तार से जाँच की। जहाँ सेल परचेज रिकार्ड की जांच करने पर 6 प्रकार की प्रीगैबलिन साल्ट युक्त फॉर्मूलेशन दवाएं बरामद हुई। जिसका रिकार्ड स्टोर मालिक दिखाने में असफल रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त मेडिकल हाल एक हिन्दू नेता का है।  

मैडम कालिया ने बताया कि आज वीरवार को सिटी थाना कपूरथला के पुलिस अधिकारियों के साथ अमृतसर रोड केपीटी स्थित मेडिकल स्टोर M/S पब्लिक मेडिकल हॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के तहत बिक्री/खरीद रिकॉर्ड प्रस्तुत न करने के कारण लगभग 2300/- कीमत की प्रीगैबलिन साल्ट वाली 6 प्रकार की दवाइयाँ बरामद की गईं।  

उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल हाल के खिलाफ आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट को लाइसेंसिंग अथॉरिटी जालंधर को भेज दिया गया है। इसके साथ ही प्रीगैबलिन साल्ट युक्त फॉर्मूलेशन की बिक्री/खरीद पर प्रतिबंधों के संबंध में DC कपूरथला के आदेश का उल्लंघन करने के लिए सिटी थाना पुलिस द्वारा BNS की धारा 223 के तहत मेडिकल हाल के मालिक पर एफआईआर दर्ज की गई है।  

वहीँ ड्रग इंस्पेक्टर मैडम कालिया ने सभी दवाई विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि नियमो की उलघना करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा और दुकान से संबंधित ड्रग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।  

वहीँ उक्त नेता ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही उक्त मेडिकल हाल खरीदा था। ड्रग विभाग की टीम की जाँच में कुछ पुरानी दवाई मिली है। जिनके बारे उन्हें नहीं पता था।  

No comments