ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पहुंचे हाईकोर्ट इंस्पेक्टिंग जज, वकीलों की समस्याएं सुनी ....

- वकीलों की समस्याओं को संबंधित कमेटी के समक्ष रखने का दिया आश्वासन   

- जमानत और स्टे के संबंध में हो रही काफी देरी -- जेएस अरोड़ा  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

पंजाब एंड हरियाणा के जस्टिस हरकेश मनुजा इंस्पेक्टिंग जज कपूरथला ने आज कपूरथला कोर्ट परिसर में पहुंच कर जहां सभी जजों से मुलाकात की, वहीं जिला बार एसोसियशन के सदस्यों की समस्याएं भी सुनी। जस्टिस मनुजा ने वकीलों की समस्याओं को संबंधित कमेटियों के समक्ष रखने की बात भी कही है। इससे पहले माननीय जस्टिस को पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दौरान सलामी भी दी गई। इस मौके पर उनके साथ माननीय जिला एवं सेशन जज हरपाल सिंह भी मौजूद रहे।  

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज हरकेश मनुजा कपूरथला कोर्ट परिसर पहुंच कर सभी जजों से मुलाकात कर उनकी कार्यशैली देखी, वही जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक विशेष बैठक की। जिला बार रूम में हुई बैठक में सीनियर वकील JJS अरोड़ा ने सिस्टम में आ रही परेशानियों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलो में याचिकाकर्ता को जमानत और स्टे के लिए तीन तीन महीने लग जाते है। वही स्टे के मामले में भी कई कई महीने लग जाते हैं। आरोपी को जेल में 3 महीने तक बंद रहना पड़ता है। 

जस्टिस हरकेश मनुजा ने बार एसोसियशन के सभी सदस्यों की परेशानिया सुनकर उन्हें संबंधित कमेटियों के समक्ष रखे जाने की बात कही है। उन्होंने जिला बार एसोसियशन की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह वकील से जज बने है। उन्हें बार में आना अच्छा लगता है।  

जिला बार एसोसियशन की बैठक में प्रधान एस एस मलही, जीजीएस अरोड़ा,  मनु देव गौतम, मोहित कपूर, जिला बार एसोसिएशन के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एडवोकेट रजत ढिल्लों, अमनदीप सिंह, मनजीत कौर, कुलविंदर कौर पन्नू, गुरप्रीत पाल सिंह भट्टी, हरमदीप सिंह बावा, वरिष्ठ एडवोकेट हरचरण सिंह, करम सिंह वालिया, राजबीर बावा, राकेश शर्मा, रघबीर पाल सिंह बाजवा, राकेश कुमार आनंद, सरबजीत सिंह वालिया, विजय पुरी, पीयूष मनचंदा, सतिंदर पाल सिंह खिंडा, जगदीश अटारिया, मंगत राम, एसपीएस रत्ती, मंजीतपाल सिंह रत्ती, हरवीर ढिल्लों, विकास ओपल, शुभम गौतम, नितिन शर्मा, हामिश कुमार, अजय कुमार, सुकेत गुप्ता, पूजा नेगी, वरखा रानी,  परमजीत Kahlon, मुकेश गुप्ता, दलजीत सिंह, दीप्ति मरवाहा, दर्शन सिंह, मंजीत सिंह राजा, सुशील कपूर, संदीप सिंह, बलराजजीत सिंह बाजवा, साहिल कोंडल, अमन पुरी,आदि मौजूद रहे। 

No comments