ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला माडर्न जेल में बंद तस्कर चला रहा नशे का धंधा, तस्कर का भाई CIA ने किया काबू ......

- 250 ग्राम हेरोइन बरामद, दोनों तस्कर भाइयो पर FIR दर्ज   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने एक नशा तस्कर को काबू किया है। जिसके पास से 250 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस की प्राथमिक जाँच में काबू किये तस्कर का भाई कपूरथला माडर्न जेल से ही मोबाइल पर अपने भाई द्वारा तस्करी का धंधा करता है। इसकी पुष्टि डीएसपी (D) परमिंदर सिंह ने करते हुए बताया कि दोनों तस्कर भाइयो के खिलाफ थाना सदर में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। वहीँ जेल में बैठे नशा तस्कर को भी पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाया जायगा।   

डीएसपी परमिंदर सिंह ने बताया कि CIA स्टाफ के इंचार्ज जरनैल सिंह पुलिस पार्टी के सहित गांव राजापुर मोड पर गश्त कर रहे थे। तभी गुप्त सूचना मिली के हरजिंदर सिंह उर्फ़ जिंदू पुत्र मंगल सिंह वासी गांव लाटियावाल जो कि एक NDPS मामले में कपूरथला माडर्न जेल में बंद है। वह जेल में बैठकर हेरोइन तस्करी का धंधा अपने छोटे भाई जोरावर सिंह द्वारा करता है। 

मुखबिर खास ने यह भी बताया कि जेल में बंद हरजिंदर सिंह उर्फ़ जिंदु ने आज भी अपने भाई जोरावर सिंह को भारी मात्रा में हेरोइन की डिलीवरी देने भेजा है। यह डिलीवरी गांव भंडाल दोना के स्टेडियम के नजदीक देनी है।  

मुखबिर की सूचना पर सीआईए स्टाफ की टीम ने गांव भंडाल दोना के स्टेडियम के नजदीक पहुंच नाकाबंदी कर स्प्लेंडर बाइक (PB-09-V-6904) सवार को रोका। जिसने पूछताछ में अपना नाम जोरावर सिंह पुत्र मंगल सिंह वासी लाटियावाल बताया। जोरावर सिंह को काबू कर तलाशी ली तो उसके पास से 250 ग्राम हेरोइन पर 2240 रुपये ड्रग मनी बरामद हुई है।  

DSP ने यह भी बताया कि थाना सदर में दोनों आरोपियों हरजिंदर सिंह उर्फ़ जिंदु तथा जोरावर सिंह दोनों पुत्र मंगल सिंह वासी गांव लाटियावाल के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है। और कब्बू किये आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है।  

No comments