ADC ने वर्ष 2025-26 के लिए 101.59 करोड़ की योजना तैयार ....
- मनरेगा के तहत कन्वर्जेंस योजना की हुई मीटिंग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला जिले में मनरेगा योजना के कार्यों को विभिन्न विभागों की योजनाओं के फंड के साथ कन्वर्जेंस करके वर्ष 2025-26 का कन्वर्जेंस प्लान तैयार करने के संबंध में आज ADC (ग्रामीण विकास) वरिंदर पाल सिंह बाजवा की अध्यक्षता में एक विशेष मीटिंग की गई है। जिसमे 101.59 करोड़ की योजना तैयार की गई है।
मीटिंग में ADC (ग्रामीण विकास) ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के दौरान मनरेगा के कार्यों को विभिन्न योजनाओं के फंड के साथ कन्वर्जेंस कर करवाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत जिला कपूरथला का वर्ष 2025-26 के लिए 101.59 करोड़ रुपये का कन्वर्जेंस प्लान तैयार किया गया है। जिसमें खेल मैदान, पार्क, तालाबों के कार्य, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के काम, वृक्षारोपण, आंगनवाड़ी केंद्र और अन्य पंचायती बिल्डिंगों के कार्य शामिल किए गए हैं।
बाजवा ने यह भी बताया कि जिला कपूरथला की सभी ग्राम पंचायतों में 30 मार्च 2025 को विशेष ग्राम सभा बुलाई जाएगी, जिसमें अगले साल करवाए जाने वाले कार्यों की मंजूरी ली जाएगी और 1 अप्रैल 2025 से जिले के सभी गांवों में कन्वर्जेंस के कार्य शुरू करवाए जाएंगे। इस अवसर पर DDPO सतीश कुमार, DNO (N) राजेश राय और सभी ब्लॉकों के BDPO उपस्थित थे।
No comments