कपूरथला में एक घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी ...
- परिवार शादी समारोह में गया था दिल्ली, वापिस आकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था
- रसोई में लगी स्टील की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे चोर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के मोहल्ला प्रीत नगर में एक घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने तथा नगदी चुराए जाने के घटना घटी है। बताया जा रहा है कि परिवार दिल्ली में अपने किसी परिचित के शादी समारोह में गया हुआ था। वापिस आकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। और चोरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV केमरो को खंगाला जा रहा है। इसकी पुष्टि DSP सब डिवीज़न दीपकरण सिंह ने की है।
पीड़ित हरदीप सिंह वासी प्रीत नगर ने बताया कि वह शनिवार को परिवार सहित दिल्ली में किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में गए हुए थे। शादी समारोह से को जब वापस आकर देखा तो रसोई की ग्रिल टूटी हुई थी। और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था।
हरदीप सिंह ने यह भी बताया कि उनके घर में पड़ी सभी अलमारिओ के ताले तोड़कर सारा सामान बाहर पड़ा था। उनके घर से बाई से दो तोले की एक गोल्ड चेन, सोने के टॉप्स, एक अंगूठी तथा कुछ चांदी के गहने चोरी हुए हैं। चोरी की सूचना सिटी थाना पुलिस को भी दे दी गई है। जिसके बाद मौके पर PCR टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीँ सिटी थाना SHO विक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम चोरो की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरो की जांच कर रही है।
No comments