ब्रेकिंग न्यूज़

दुःखद समाचार ---- PCS अधिकारी लाल विश्वास बैंस की माता जी का देहांत ....

- आज मंगलवार दोपहर 12 बजे लक्ष्मी नगर शमशान घाट कपूरथला में होगा अंतिम संस्कार  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला निवासी PCS अधिकारी लाल विश्वास की माता जी श्रीमती उषा बैंस का बीती रात देहांत होने की खबर है। बताया जा रहा है की वह काफी लम्बे समय से बीमार थी। और सोमवार रात उन्होंने एक निजी अस्पताल में अंतिम साँस ली।  

इस  भरी खबर से उनके परिचितों तथा रिश्तेदारों में शोक की लहर है। और उनके नजदीकी प्रशासनिक अधिकारिओ सहित राजनीतिक, सामाजिक तथा धार्मिक नेताओं द्वारा उनके परिवार के साथ शोक प्रकट करते इस दुःख की घडी में संत्वना व्यक्त कर रहे है। 

PCS लाल विश्वास बैंस के नजदीकी नरेश गोसाई ने बताया कि उनकी माता श्रीमती उषा बैंस के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज मंगलवार 25 मार्च को दोपहर 12 बजे कपूरथला के लक्ष्मी नगर शमशान घाट में संपन्न होगा। 

No comments