ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में लोअर मॉल वासी निगम मेयर से मिले, समस्याओ को हल करने की मांग ....

- मेयर ने जल्द समस्याओ को हल करने के दिया आश्वासन  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला के लोअर मॉल वासियों ने निगम मेयर मिलकर अपने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की समस्या को जल्द हल करने की मांग करते हुए एक मांग पत्र दिया है। वहीँ मेयर कुलवंत कौर ने उनकी समस्याओं बारे विस्तार से चर्चा करने के बाद जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया है।   

बता दे की लोअर मॉल क्षेत्र में टूटी सड़कों, सीवरेज और जल आपूर्ति की कमी से काफी लंबे समय से क्षेत्र वासी परेशान है। और कई बार मौखिक तौर पर निगम अधिकारिओ को बताने के बावजूद भी कोई हल नहीं निकल रहा है। क्षेत्र वासियों ने इन समस्याओ से निजात दिलाने के लिए एक मांग पत्र नगर निगम कपूरथला की मेयर कुलवंत कौर को निजी तौर पर मिलकर दिया है। 

वहीं दूसरी तरफ मेयर कुलवंत कौर ने इन समस्याओ पर चर्चा करने के बाद लोअर मॉल वासियों को आश्वासन दिया है कि निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए क्षेत्रवासियों की बुनियादी सुविधाओं में पेश रही समस्याओं को जल्द हल करने के निर्देश देने की बात कही है। ताकि क्षेत्र वासिओ को राहत मिल सके।  

इस मौके पर लोअर मॉल विकास एवं कल्याण समिति के प्रतिनिधियों में नरोत्तम शर्मा, अनुराग शर्मा, राजेश चावला और पुष्पिंदर कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।   

No comments