कपूरथला मॉडर्न जेल में सर्च ऑपरेशन --- 2 मोबाइल व 46 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद ...
- थाना कोतवाली ने 3 अलग अलग FIR की दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला मॉडर्न जेल में सर्च ऑपरेशन दौरान 2 मोबाइल फोन व 46 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है। जेल प्रबंधन ने यह प्रतिबंधित सामन कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात सहित तीन हवालातियों के खिलाफ विभिन्न BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
मॉडर्न जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट किरपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह जेल में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान जब वार्ड नं. 6 के कमरा नं. 4 की तलाशी की गई तो हवालाती दर्शन सिंह वासी गांव रांगड़ अमृतसर के कब्जे से एक मोबाइल फोन, सिम बैटरी सहित बरामद हुआ। मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी हवालाती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इसी तरह वार्ड नं. 2 के कमरा नं. 2 के बाथरुम से एक मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी व 41 ग्राम नशीला पदार्थ लावारिस हालत में बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने मोबाइल फोन व नशीला पदार्थ कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इसके अलावा वार्ड नं. 2 के कमरा नं. 7 में बंद हवालाती लवप्रीत सिंह उर्फ लवली वासी गांव सैचां की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक मोमी लिफाफा बरामद हुआ। जिसमें से 5 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी हवालाती के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments