ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला माडर्न जेल में सर्च ऑपरेशन दौरान प्रतिबंधित सामान मिला

 - अज्ञात समेत 5 हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला माडर्न जेल से जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, ईयर फोन, 2 सिमें व 112 ग्राम तंबाकू बरामद हुआ है। इनमें से एक मोबाइल फोन व ईयर फोन जेल प्रबंधन को लावारिस हालत में मिला है। जेल प्रबंधन ने अज्ञात समेत 5 हवालातियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। 

जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट किरपाल सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में तलाशी अभियान चला रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को हवालाती प्रदीप कुमार उर्फ संदीप निवासी आलमगीर काला संघिया कपूरथला के कब्जे से 2 सिम व 112 ग्राम तंबाकू बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी हवालाती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट हरजिंदर सिंह ने बताया कि जेल में चलाए गए तलाशी अभियान दौरान जेल प्रबंधन को वार्ड नं.9 के कमरा नं.8 के बाहर से एक मोबाइल फोन, फिक्स बैटरी समेत ईयर फोन बरामद हुए। जेल प्रबंधन ने मोबाइल फोन व ईयर फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी हवालाती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

इसी तरह जेल प्रबंधन को हवालाती प्रगट सिंह उर्फ दातर निवासी कल्याणपुर लांबड़ा जालंधर, साहिल निवासी गांव फौलड़ीवाल नीवा पासा जालंधर व मंगल सिंह निवासी गांव लाटियांवाल सुल्तानपुर लोधी के कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद हुए। जेल प्रबंधन ने तीनों मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

No comments