रेलवे कर्मचारियों का 30 मार्च को जंतर-मंतर पर विशाल प्रदर्शन --- अमरीक सिंह
- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय आंदोलन होगा तेज
- 30 मार्च के विरोध प्रदर्शन में RCF से सैकड़ो कर्मचारी शामिल होंगे --- RCFEU
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
RCFEU के अध्यक्ष एवं फ्रंट अगेंस्ट NPS इन रेलवे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीक सिंह (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि "सरकार को एनपीएस जैसी अन्यायपूर्ण योजना को तुरंत रद्द कर कर्मचारियों के हित में ओपीएस बहाल करनी चाहिए। 30 मार्च को जंतर-मंतर पर होने वाला विशाल प्रदर्शन इस मांग को और बल देगा।
हम 28 मार्च को फर्निशिंग शॉप के सामने जन जागरण अभियान चलाएंगे, जहां हम न केवल पेंशन बहाली बल्कि रिक्त पदों पर भर्ती, ठेकेदारी पर रोक, कार्यशालाओं में सामग्री की उपलब्धता, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह, PPE's आईटम्स की घटिया गुणवत्ता में सुधार और Level-l, इलेक्ट्रिकल टाउनशिप एवं सिविल इंजीनियरिंग विभागों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द इंसेंटिव एरिया (वर्कशॉप) में भेजने इत्यादि जैसे मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। आज सुबह हमने पंपलेट वितरण कर कर्मचारियों को 30 मार्च को दिल्ली जंतर-मंतर आने का आह्वान किया है।
रेल कोच फैक्ट्री से हमारे यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारी इस ऐतिहासिक आंदोलन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि RCFEU तथा फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों ने आज डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक (वर्कशॉप चौक) पर एकत्रित होकर 30 मार्च को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए जनसमर्थन जुटाया। अमरीक सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल से कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम या नई पेंशन स्कीम में रहने का विकल्प दिया जाना है।
उन्होंने कहा कि हम फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे तथा इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन की तरफ से इसका विरोध करते हैं क्योंकि यूनिफाइड पेंशन स्कीम नई पेंशन स्कीम से भी बेहतर है कर्मचारियों के मेहनत से कमाए पैसे को हड़प लेना सरकार की गहरी साजिश का हिस्सा तथा कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है जिसे हम कभी सहन नहीं करेंगे, इसके लिए आरसीएफ एम्पलाइज यूनियन द्वारा कर्मचारियों को साथ लेकर आज पंपलेट वितरित कर लोगों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य "नई पेंशन योजना एवं यूनिफाइड पेंशन स्कीम (एनपीएस/यूपीएस) को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस)" बहाल करने की मांग को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखना है।
इस संघर्ष को और मजबूती देने के लिए 28 मार्च को सुबह 8:00 बजे आरसीएफ के फर्निशिंग शॉप के सामने एक विशेष जन जागरण अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमें यूनियन के नेता कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।
इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (आईआरईएफ) एवं नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के साथ मिलकर रेलवे कर्मचारियों ने इस मुद्दे को राष्ट्रीय एजेंडे पर ला दिया है। पूरे देश में रेलवे कर्मचारी एकजुट होकर इस आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। 30 मार्च को जंतर-मंतर पर होने वाले सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में देशभर के रेलवे कर्मचारी अपने-अपने जोन एवं डिवीजन से बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
No comments