ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में महिला के कानों से बालियां छीनी --- बाइक सवार नकाबपोशों ने की वारदात ...

- मायके घर आई महिला पति के साथ जा रही थी मार्केट, शाम साढ़े सात की घटना, डीसी चौक ट्रैफिक पुलिस को किया सूचित  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में बुधवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे मायके घर आई महिला के कानों से करतारपुर रोड पर नकाबपोशों बाइक सवार लुटेरों ने बालियां लूट लीं। ए​क्टिवा पर पति के साथ मार्केट जा रही महिला को लुटेरों ने निशाना बनाया और डीसी चौक की तरफ भाग गए। तभी डीसी चौक में पीड़ित दंपति ने ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज दर्शन सिंह को पूरी वारदात बताई और उन्होंने संबं​धित थाने की पुलिस को सूचित किया है।

पूनम पत्नी दपिंदर स्याल निवासी गली नं.7 खेड़ा रोड फगवाड़ा ने बताया कि वह अपने मायके घर ग्रेटर कैलाश करतारपुर रोड आई हुई है। बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह मायके घर से अपने वकील पति दपिंदर स्याल के साथ ए​क्टिवा नं. (PB-07-V-7477) सवार होकर मार्केट के लिए निकली। जैसे ही करतारपुर रोड पर क्राइस्ट किंग स्कूल के समीप पहुंची तो पीछे से एक बाइक पर नकाशपोश दो युवक आए और उसके कानों से बालियां छीन कर फरार हो गए। उसके पति ने बहुत मु​श्किल से ए​क्टिवा संभाली, वरना वह अनियंतित्र होकर जमीन पर गिर जाते।  

पीडित दम्पति ने डीसी चौक पहुँच वह मौजूद ट्रैफिक इंचार्ज दर्शन सिंह और अन्य पुलिस कर्मी को पूरी घटना के बारे में बताया तो उन्होंने तुरंत संबं​धित थाना सिटी को सूचित किया। पीड़ित ने फोन करके पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया। 

No comments