कपूरथला में खेतों में पानी देखने गए एक युवा किसान से लाखों रुपए की लूट, FIR दर्ज ...
- 5 सोने कीअंगूठी, सोने की चैन, चांदी का कड़ा, दो मोबाइल और 25000 नगद लूटे, पुलिस कर रही जांच
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव कोलियाँवाल में एक युवा किसान से खेतों में जाते समय दो बाइक सवार लुटेरों दवारा घेरकर लाखों रुपए के गहने, मोबाइल फ़ोन तथा नकदी लूटने की घटना घटी है। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर थाना फत्तूधींगा पुलिस ने दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि SHO सोनमदीप कौर ने करते हुए बताया कि कई तथ्यों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित युवा किसान राजनप्रीत सिंह पुत्र जोध सिंह वासी कोलियाँवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 20 मार्च को शाम लगभग 6:15 बजे अपनी बुलेट बाइक पर खेतों की तरफ जा रहा था। इसी दौरान खेतों के नजदीक ही दो बाइक सवार लोगो ने उसे घेर लिया और दातर के हत्थे से उसे पर वार करने शुरू कर दिए। उक्त लुटेरों ने उसके हाथों में पहनी पांच सोने की अंगूठियां (2.5 तोले), एक ढाई तोले सोने की चेन, चांदी का कड़ा, 25000 रूपये नगद तथा दो मोबाइल फोन (आई फ़ोन 11 प्रो तथा रेडमी) छीन कर फरार हो गए।
थाना फत्तूधींगा SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर फिलहाल अज्ञात 2 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर गंभीरता से जाँच शुरू कर दी गई है।
No comments