Breaking --- कपूरथला में तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे बैठे लोगो पर चढ़ा, एक की मौत, एक घायल ...
- सुबह हुआ हादसा, परिजनों ने धरना प्रदर्शन कर सड़क पर लगाया जाम
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सुलतानपुर लोधी सड़क पर आज सुबह लगभग साढ़े 8 बजे एक परसल डिलीवरी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे लोगो पर चढ़ गया। जिसमें एक व्यक्ति के गंभीर घायल होने तथा एक की मौत होने की खबर है। हालांकि घटना के बाद पीड़ित परिवारों के लोगो ने इंसाफ की मांग करते हुए सड़क जाम कर धरना लगाकर बैठ गए। गंभीर घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी सबडिवीजन दीप करण सिंह ने बताया कि मोके पर टीम सहित पहुंचे सदर SHO गौरव धीर और भुलाना चौंकी इंचार्ज दविंदर पाल ने पीड़ित प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत कर उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया है। जबकि घायल व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिविल अस्पातल से रेफर कर दिया है। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर लोधी सड़क पर गांव खेड़ा दोना के नजदीक सुबह लगभग साढ़े 8 बजे एक परसल डिलीवरी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे लोगो पर चढ़ गया। जिसमें दो लोग चपेट में आ गये। इस हादसे में फिलहाल एक व्यक्ति धन सागर कुमार की मौत हो गई है जबकि दूसरा व्यक्ति सौरव कुमार गंभीर घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जहा ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया है।
डीएसपी दीप करण सिंह ने बताया कि घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगो की की मांग थी कि ट्रक ड्राइवर पर उचित कारवाही कर उन्हें इंसाफ चलाया जाए। मोके पर पहुंचे सदर SHO गौरव धीर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करवा दिया है।
No comments