कपूरथला माडर्न जेल में सर्च ऑपरेशन -- भारी मात्रा में मिला प्रतिबंधित सामान ....
- 5 हवालातियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला केंद्रीय जेल में चलाए गए तलाशी अभियान दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों में बंद 5 हवालातियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन बरामद हुए है। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोन कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट बलविंदर सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ व जेल कर्मचारियों के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को हवालाती बलविंदर सिंह उर्फ बाऊ निवासी चक्क अल्ला बख्श लोपोले अमृतसर के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 2 सिम समेत बैटरियां बरामद हुई।
इसी तरह जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट किरपाल सिंह ने चेकिंग दौरान हवालाती मुकेश उर्फ रॉकी निवासी पंजाबी बाग जालंधर के कब्जे से एक मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी बरामद किया। इसके अलावा जेल प्रबंधन ने हवालाती मुहम्मद रफी निवासी बस्ती बावा खेल जालंधर के कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो सिम समेत बैटरी बरामद हुआ। वहीं जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट विक्रम सिंह ने चेकिंग दौरान हवालाती अनूप शर्मा निवासी दकोहा जालंधर के कब्जे से एक मोबाइल फोन समेत बैटरी बरामद किया।
जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट बलविंदर सिंह ने सीआरपीएफ के साथ चेकिंग दौरान हवालाती गुरप्रीत सिंह गोपी निवासी वेहरा महितपुर जालंधर के कब्जे से एक मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी बरामद किया। जेल प्रबंधन ने उक्त सभी मोबाइल फोनों को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी 5 हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
No comments