कपूरथला में शीतला माता जी के स्वर्णभवन का निर्माण शुरू .....
- एक करोड़ का लगेगा सोना, पूजा अर्चना के उपरांत गौमाता के सींग से निर्माण कार्य का आगाज़
- निर्माण कार्य सेवा में महिला मंडली की महिलाओ का सहयोग सराहनीय -- नरेश गोसाई
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में विराजमान महामाई शीतला माँ के भव्य स्वर्णभवन का निर्माण कार्य आज संक्रांति के शुभ महूरत में विधिवत पूजा अर्चना उपरांत शुरू किया गया। एक करोड़ की लागत से बनने वाले स्वर्णभवन के निर्माण को विशेषकर गौमाता के सींग से आरम्भ किया गया। पूजा आयोजन में पहुंचे सेकड़ो भक्तो ने महामाई के जयकारे भी लगाए। वही धार्मिक नेता नरेश गोसाई ने मंदिर से जुडी महिला मण्डली की महिलाओ दवारा दिए सहयोग की सराहना की। और बताया कि मण्डली से जुडी महिलाएं वर्षो से भक्तो के घरो में कीर्तन कर रही है। और महमाई के चढ़ावे के रूप में एकत्र हुई धनराशि को स्वर्ण भवन के निर्माण में अर्पित लिया है।
कमेटी के प्रधान पवन धीर, दीपक बजाज और मनीष आरोडा ने बताया कि माँ शीतला जी के ज्योति स्वरूप को कपूरथला में आते हुए पूरे 25 वर्ष पूरन होने और रजत जयंती के उपलक्ष में माँ शीतला जी का भवन सोने का बनाने के लिए फैसला किया गया था। जिसका आज विधिवत पूजा अर्चना उपरांत शुभारम्भ किया गया है। इस भवन निर्माण कार्य के महायज्ञ में हर भक्त अपनी सामर्थ अनुसार आर्थिक सहयोग दे रहा है।
पवन धीर ने बताया कि जयपुर से आने वाले शिल्पिओं द्वारा इस भवन के निर्माण में लगभग दो माह का समय लगेगा। भव्य भवन बैसाखी पर्व तक तैयार होने का अनुमान है। भक्त बैसाखी पर्व पर शीतला माता जी की प्रतिमा को सोने के भव्य भवन में दर्शन कर पाएंगे।
इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन धीर, नरेश गोसाई, यज्ञ दत्त एरी, पवन पथरिया, जोगिंदर बिल्लू, कुलदीप सिंह, दीपक सलवान, नरेन वशिष्ठ,टिंकू शर्मा,जतिन्दर सिंह,सुभाष मकरंदी, राकेश कुमार साही, सुरेश शर्मा, उमेश शारदा, मनु धीर, नन्नू धीर, कैलाश अग्रवाल, नरेश सोनी, प्रोफेसर भारत भूषण शर्मा, अश्वनी राजपूत, विजय मरवाहा, विनोद पाल पराशर, दीपक बजाज, पंकज अरोड़ा, रमन शर्मा, नारायण धीर, मुनीश अरोड़ा, ऋषभ भट्टी, सनी धीर, आयुष अरोड़ा, ज्योति सेखरी, अनुपम मरवाहा, शुभम शुक्ला, पंडित सुभाष शुक्ला आदि मौजूद थे।
No comments