ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर 9 लाख की ठगी --- ट्रेवल एजेंट पर FIR दर्ज ....

- एजेंट ने दिए वीजा व टिकट जाँच में निकले जाली 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की थाना सिटी पुलिस ने एक युवक को न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में एक ट्रेवल एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज की है। फिलहाल अभी आरोपी ट्रेवल एजेंट की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

विजय प्रकाश निवासी मोहल्ला लक्ष्मी नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपना कॅरियर बनाने के लिए न्यूजीलैंड जाना चाहता था। इस दौरान मोहल्ले में ही रहते एक व्यक्ति ने उसकी मुलाकात ट्रेवल एजेंट सुरजीत सिंह वासी भोरा सदर बंगा SBS नगर के साथ करवाई।  

जिसने उससे बात कर न्यूजीलैंड भेजने के लिए 9 लाख रुपए में तय हो गई। जिसके बाद 6 लाख रुपए और पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज ट्रेवल एजेंट को दे दिए। एजेंट ने उसे वीजा दे दिया। लेकिन जब चेक करवाया तो वह जाली निकला। फिर एजेंट के साथ बात की तो उसने कहा कि वह अभी वीजा व टिकट भेजता है। बाकी के 3 लाख रुपए दे दो। जिसके बाद उसने 3 लाख रुपए दे दिए। एजेंट ने उसे वीजा व टिकट भेज दी। चेक करवाने पर वह भी नकली निकले। 

इसके बाद उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो एजेंट का नंबर बंद था। तंग आकर इसकी शिकायत थाना सिटी पुलिस को कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रेवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

No comments