कपूरथला पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार स्मगलर तथा सुपारी किलिंग के 3 आरोपी किये काबू ....
- दुबई में बैठे साथी ने एक रिश्तेदार को मरने के लिए दिया था टारगेट
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सीआईए स्टाफ की टीम ने अंतरराष्ट्रीय हथियार स्मगलर तथा सुपारी किलिंग के 3 लोगों को काबू किया है। हालाँकि उनका एक साथी दुबई में बैठा है। इसकी पुष्टि SP-D सरबजीत राय ने करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल 32 बोर, एक टॉय पिस्टल, 6 जिंदा रोंद 32 बोर के बरामद हुए हैं। आरोपियों का एक साथी पुलिस की पहुंच से बाहर है। जिसको जल्द कब्बू कर लिया जायगा।
एसपी- डी सरबजीत राय ने बताया कि अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहीम दौरान सीआईए स्टाफ की टीम ने सुखानी पुल के नजदीक की गई नाकाबंदी के चलते शक के आधार पर तीन बदमाशों को काबू किया। जिनकी पहचान प्रिंसिपाल सिंह पुत्र हरदेव सिंह वासी बड़ा पिंड करतारपुर, गुरविंदर सिंह उर्फ गेरी पुत्र बिंदर सिंह वासी बिशराम पुर तथा जतिन कुमार पुत्र गुरदीप सिंह वासी गांव खुसरोपुर के रूप में हुई है। उक्त बदमाशों से दो देसी पिस्तौल 32 बोर, एक टॉय पिस्टल, 6 जिंदा रोंद 32 बोर के बरामद हुए हैं। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी आरोपी 19 - 20 वर्ष के हैं। उनका एक साथी नरिंदर सिंह दुबई में बैठा है। जिसने आरोपी गुरविंदर सिंह को पिस्टल देकर उसके किसी रिश्तेदार को मरने के लिए कहा था। पुलिस की मुश्तैदी से उक्त घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को काबू कर लिया गया है।
हालांकि आरोपियों का एक अन्य साथी आशीष कुमार पुलिस की पहुंच से बाहर है जिसको काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीँ काबू किये बदमाशो का अपराधिक रिकॉर्ड को भी चेक किया जा रहा है। एसपीडी ने यह भी बताया कि काबू किये तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
No comments