कपूरथला सीआईए टीम ने नशा तस्कर किया काबू, 20 ग्राम हेरोइन बरामद ...
- कांजली पुल के नजदीक नशा स्पलाई करने जा रहा था तस्कर, कोतवाली में FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई मुहीम दौरान की गई नाकाबंदी में एक नशा तस्कर को काबू किया है। जिसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। और आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी।
मिली जानकारी अनुसार CIA में तैनात सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गांव चूहड़वाल चुंगी के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान मुश्कवेद गांव से विला कोठी की तरफ जाते कच्चे रास्ते से आता हुआ एक युवक दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की और तलाशी ली गई। तो उसके पास से 20 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है।
काबू किये आरोपी की पहचान निखिल पुत्र अमरनाथ वासी जालंधर कैंट, हलवासी किरायदार प्रीत नगर के रूप में हुई है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में FIR दर्ज कर नशे की सप्लाई सम्बन्धी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया की आरोपी तस्कर नशे की सप्लाई देने जा रहा था।
No comments