ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक सरकारी टीचर से 13.80 लाख की ठगी, एक फर्म सहित 2 पर FIR .....

- एक हफ्ते के अंदर ही वेस्ट बंगाल की फर्म ने लगाया लाखो का चूना  

- सोशल मिडिया पर आए लिंक पर ​क्लिक करते ही हुआ जालसाजी का ​शिकार  

- खुद की रकम के साथ दोस्तों-रिश्तेदारों से भी निवेश के लिए लिए लाखों रूपये उधार  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के एक सरकारी कंप्यूटर टीचर को शेयर मार्केट निवेश के लिए आए लिंक पर ​क्लिक करना महंगा पड़ गया। और एक ही हफ्ते में सरकारी टीचर से वेस्ट बंगाल की फर्म ने 13.80 लाख रुपये की मोटी रकम हड़प ली। इतना ही नहीं उक्त टीचर ने मोटा मुनाफा कमाने के लालच में खुद की रकम के साथ-साथ दोस्तों व रिश्तेदारों से भी लाखों रुपये उधार लेकर निवेश कर दिए।  

वहीँ थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर वेस्ट बंगाल की फर्म सहित 2 के ​खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। दूसरी तरफ SSP कपूरथला गौरव तूरा ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी अना​धिकृत निवेश लिंक पर ​क्लिक करने से गुरेज करें।और इजी मनी कमाने के तरीकों के झांसे से बचें।  

SSP को दी ​शिकायत में पीड़ित सुखवंत सिंह वासी भुलत्थ ने बताया कि वह ​शिक्षा विभाग में सरकारी हाई स्कूल भदास में बतौर कंप्यूटर टीचर तैनात है। उसे 10 जून को मोबाइल पर टेलीग्राम के जरिये लादिया शर्मा नाम के व्यक्ति का एक मैसेज प्राप्त हुआ। जिसने उसे शेयर मार्केट के संदर्भ में पूछा तो उसने हां कह दिया। जिसके बाद उसे शेयर मार्केट संबंधी मैसेज आने लगे। शुरूआत में तो उसने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। फिर कुछ दिन बाद 05 जुलाई को उसे शेयर मार्केट से संबं​धित मैसेज के साथ एक लिंक आया। उसे लिंक में अपनी डिटेल भरने के लिए कहा गया, जिससे वह शेयर मार्केट के स्टाक ले सके। फिर उसे पैसे ऐड करने के लिए बैंक खाता और आईएफएससी कोड भेजा गया और उसके मोबाइल नंबर को एक ग्रुप में ऐड कर लिया गया।  

इस दौरान उसकी स्टाक संबंधी बातचीत होती रही। इन लोगों ने उसे पैसे निवेश करने के लिए झांसे में ले लिया। फिर इन लोगों के कहने मु​ताबिक 08 जुलाई से 19 जुलाई तक उसने खुद की रकम के अलावा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर करीब 13.80 लाख रुपये की रकम इंवेस्ट कर दी।   

रोज उसे अलग-अलग तरीके से स्टाक खरीदने और बेचने के लिए कहा जाने लगा। स्टाक बेचने के बाद उसकी रकम उसकी आईडी में शो होने लगती। उसे बार-बार पैसे ऐड करने के लिए कहा जाने लगा तो वह पैसे ऐड करता गया। फिर 21 जुलाई को उसकी बनाई अठारह में एक कंपनी के आईपीओ शो होने लगा, जिसकी कीमत 50-60 लाख रुपये से ऊपर थी। जिसे खरीदने के लिए उसे विवश किया जाने लगा। उसके इंकार करने पर उक्त लोग उसे पेमेंट करने के लिए धमकियां देने लगे कि उसकी आईडी में रखे सारे स्टॉक सेल करके रिकवरी करेंगे और कानूनी कार्रवाई अमल में लाएंगे।  

इतना सब होने के बाद उसे समझ आ गया कि उसके साथ फ्राड हुआ है। उसकी आईडी का बैलेंस खाली कर दिया गया। जब उसने कंपनी के मोबाइल नंबर पर नेटवर्क और वाट्सअप कॉल करनी चाही तो दोनों कॉल नहीं लग रही है। पीड़ित ने एसएसपी से रकम वापस करवाने और आरोपियों के ​खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।  

जिसके बाद एसएसपी ने इस केस की जांच का जिम्मा थाना साइबर क्राइम की एसएचओ मनदीप कौर को सौंपा। साइबर क्राइम की पुलिस ने तथ्यों की जांच करने के बाद रिपोर्ट डीएसपी सीएडब्ल्यू को सौंपी, जिन्होंने डीए लीगल की सलाह लेने के बाद वेस्ट बंगाल की एक फर्म समेत दो लोगों के ​खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  

No comments