कपूरथला SSP ने मॉडर्न जेल में की अचानक चेकिंग, मिला प्रतिबंधित सामान ....
- मोबाइल, एक चाकू, 4 करद, 03 छोटे सुए बरामद, 150 पुलिस कर्मियों की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला मॉडर्न जेल में आज एसएसपी गौरव तूरा ने आज सुबह औचक चेकिंग की, जिसमे कई बेरको में प्रतिबंधित सामान भी मिला है। जिन हवालातिओ से प्रतिबंधित सामान मिला है उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जायगी। यह जानकारी एसएसपी कपूरथला गौरव तुरा ने दी है।
जेल में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में कपूरथला जिले के 2 SP, 4 DSP, 8 SHO, 3 यूनिट प्रभारी, 150 पुलिसकर्मी साथ थे। वहीँ जेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को साथ ले कर चेकिंग की गई।
मिली जानकारी अनुसार चेकिंग के दौरान एक मोबाइल फोन, लोहे से बना एक चाकू, 4 करद, 03 छोटे सुए, 01 पाइप रॉड 2.5 फीट लंबा और 01 लकड़ी की रॉड 2.5 फीट लंबा, जिसके संबंध में अलग से कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान को लगातार औचक जांच के माध्यम से इसी तरह जारी रखा जाएगा। ताकि जेल में कानून व्यवस्था की स्थिति बरकरार रखी जा सके।

















No comments