DC कपूरथला के आदेश --- बिना रजिस्ट्रेशन प्री नरसरी- प्ले-वे स्कूल होंगे बंद .....
- डिप्टी कमिश्नर द्वारा निर्देश जारी, ज़िला प्रोगराम अधिकारी से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करवाए
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला जिले में बिना मंजूरी के चल रहे प्री नरसरी- प्ले वे स्कूल पर जिला प्रशासन अब सख्ती करने के मूड में है। जिसके बारे DC कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने एक आदेश जारी किये है।
DC अमित कुमार पंचाल ने जारी किये आदेश कहा है कि पंजाब सरकार के नोटिफिकेशन अनुसार प्री-नरसरी और प्ले वे स्कूलों की रजिस्ट्रेशन अनिर्वाय है। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्री नरसरी और प्ले वे स्कूल की रजिस्ट्रेशन नहीं हुई है तो वह तुरंत दफ़्तर ज़िला प्रोगराम अधिकारी कपूरथला, चौथी मंजिल, कमरा नंबर 412 में संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा ले।
DC अमित कुमार पंचाल ने यह भी कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले प्री नरसरी और प्ले वे स्कूलों को बंद किया जाएगा। इसके इलावा रजिस्ट्रेशन के लिए 01822- 450187 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
No comments