ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में डिवाइडर से टकराई वाल्वो कार हुई क्षतिग्रत, कंस्ट्रक्शन कंपनी मालिकों पर FIR दर्ज ...

- कार मालिक का आरोप -- डिवाइडर उनसेफ और कोई सेफ्टी साइन भी नहीं  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला      

कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी मार्ग पर गांव कड़ाल कलां के नजदीक एक वाल्वो कार सड़क के बीच टकराने से  क्षतिग्रत हो गई है। हालाँकि इस हादसे में कार के सभी एयरबेग खुलने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। कार मालिक दवारा मुख्य सड़क पर अनसेफ डिवाइडर बने होने और कोई सेफ्टी साइन ना होने का आरोप लगाने के बाद थाना सदर में 2 कंस्ट्रक्शन कंपनी मालिकों पर FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI पूरनचंद ने भी की है।   

जानकारी अनुसार पीड़ित कार मालिक जगदेव सिंह वासी सेक्टर 64 SAS नगर मोहाली ने सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 जनवरी को वह अपनी वाल्वो कार ( DL-1CQ-0795 ) पर सवार होकर सुल्तानपुर लोधी के  नजदीक किसी रिश्तेदारी में जा रहा था। 

रात लगभग 8 बजे जब वह गांव कड़ाल कलां के नजदीक पहुंचा तो मेन रोड पर बन रहे अनसेफ डिवाइडर से उनकी कार टकरा कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालाँकि कार के सभी एयरबेग खुलने उनकी जान बच गई। शिकायत करता ने यह भी बताया कि घटना स्थल पर अनसेफ डिवाइडर के चलते कोई भी सेफ्टी साइन नहीं लगा था। वहीँ कार मालिक जगदेव सिंह ने बताया कि रात के समय घटना स्थल की स्थिति और अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने घटना ग्रस्त कार को वहां से शिफ्ट कर दिया था। 

जाँच अधिकारी ASI पूरनचंद ने बताया कि पीड़ित कार मालिक और कंस्ट्रक्शन कम्पनी कर्मिओ के बीच समझौते का प्रयास किया जा रहा था। 9 जनवरी को पुलिस ने शिकायत के बाद कंपनी के 2 मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। 

No comments