कपूरथला कोर्ट परिसर से एक वकील के मुंशी का बाइक चोरी, CCTV में दिखा संदिघ्ध ...
- हेल्पलाइन 112 पर दर्ज करवाई शिकायत, सीसीटीवी के आधार पर जांच जारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के कोर्ट परिसर से शुक्रवार देर शाम वकीलों की पार्किंग से एक मुंशी का बाइक चोरी होने की खबर है। वहीँ पॉर्किंग में लगे CCTV केमरो में एक संदिघ्ध बाइक ले जाता दिखा है। फ़िलहाल पीड़ित मुंशी ने पंजाब पुलिस की हेल्पलाइन 112 पर शिकायत दर्ज करवा दी है।
जानकारी अनुसार एडवोकेट सुकेत गुप्ता के मुंशी प्रिंस अरोड़ा पुत्र राजिंदर कुमार वासी अमृतबाजार ने केएनआई को बताया कि वह रोजाना की तरह अपने वकील साहिब को साथ लेकर अपने CD-100 बाइक नंबर (PB-08-EC-2228) पर शुक्रवार सुबह कचहरी आया था। और बाइक को वकीलों के लिए बने प्रवेश द्वार के सामने बाइक पार्क की थी।लेकिन जब देर शाम को घर जाने के लिए बाइक लेने गया तो देखा बाइक वहां नहीं था।
प्रिंस ने कहा बाइक के गुम होने की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दर्ज करवा दी है। दुसरी तरफ वकील सुकेत गुप्ता ने बताया कि उन्हें शक है कि यह किसी की जानबूझ कर की गई शरारत भी हो सकती है ताकि उनके कामों में देरी हो सके। और उन्हें आने जाने में परेशान किया जा सके। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त पार्किंग की तरफ भी सुरक्षा लगाई जाए।
यह भी बताने योग्य है कि वकीलों के लिए बने प्रवेश द्वार पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज की जाँच में एक संदिघ्ध युवक बाइक लेकर जाता दिखाई दिया है। जिसकी पहचान के लिए कार्यवाही की जा रही है।
No comments