ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में वैलडिंग शॉप से चोरों ने 80 हजार रुपये का सामान किया चोरी ....

- आधी रात को दुकान के ताले तोड़ कर चोर दुकान में घुसे, पुलिस जाँच शुरू   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला, फगवाड़ा     

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा के गांव चाचोकी में बीती रात चोरो ने एक वैलडिंग शॉप पारा धावा बोल लगभग 80 हजार रुपये का सामान चोरी किये जाने की खबर है। जिसमे तांबे व पीतल का सामान और 4500 रुपए नगद भी चोर चुरा कर ले गए है। 

जानकारी अनुसार गांव चाचोकी में बग्गा वैलडिंग वर्क्स के मालिक राम पाल बग्गा ने बताया कि चाचोकी में जीटी रोड पर स्थित उनकी दुकान के ताले तोड़ कर शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात में चोर वैलडिंग सेट की तांबे की कुआईल, दो पीतल की गेज, एक गैस कटर, एक मोटर, वैलडिंग लीड के अलावा अन्य पीतल व तांबे का सामान और 4500 रुपए नगद चुरा कर ले गए। 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जाँच शुरु कर दी है।  

No comments