कपूरथला में गहरी धुंध के चलते गाजर से भरा ट्रक पलटा ...
- ड्राइवर बाल बाल बचा, सब्जी लाद कर मलेरकोटला ले जा रहा था ट्रक
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सब-डिवीजन सुलतानपुर लोधी में देर रात गहरी धुंध के चलते डल्ला रोड पर लगभग 2 बजे एक सब्जी से भरा ट्रक अचानक पलट गया। यह ट्रक सब्जी लेकर मलेर कोटला जा रहा था। हालांकि इस घटना में ड्राइवर बाल बाल बच गया है। लेकिन ट्रक पलटने से ट्रक में लदी हुई सब्जियां सड़क पर बिखर गई। वही ट्रक ड्राइवर ने सुबह अन्य वाहन में उक्त सब्जियों को लाद कर मलेर कोटला तक पहुंचाया जा रहा है।
ट्रक ड्राइवर मोहम्मद कानीत वासी मलेरकोटला ने बताया कि वह अपने ट्रक नंबर PB13-AR-6107 में सब्जियां लाद कर सुल्तानपुर लोधी से मलेरकोटला जा रहा था। रात गहरी धुंध के कारण लगभग 2 बजे साइड से आ रहे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में उसका ट्रक पलट गया। और सारी सब्जियों बिखर गई। हालांकि हादसे में उसने बड़ी मुश्किल से बाहर निकल कर अपने आप को बचाया है।
वही ट्रक ड्राइवर मोहम्मद कानीत ने यह भी बताया कि सुबह उसने एक अन्य वाहन का इंतज़ाम कर सब्जी मलेर कोटला मंडी तक पहुंचा रहा है। बता दे कि नववर्ष से ही प्रदेश में गहरी धुंध का प्रकोप जारी है। और कई क्षेत्रों में तो ज़ीरो विजिबिलिटी है।
No comments