कपूरथला पुलिस ने विभिन जिलों में गन पॉइंट पर लूट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, एक लुटेरा काबू ....
- दो माह पहले जेल से बाहर आकर बनाया 5 लोगों का गैंग एक महीने में की 7 वारदात
- एक 32 बोर पिस्टल, 5 जिन्दा रोंद, स्विफ्ट कार, टॉय गन और एक ओप्पो मोबाइल बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के सीआईए स्टाफ और भुलत्थ डिवीज़न की टीम ने विभिन्न जिलों में गन पॉइंट पर लूट करने वाले एक अंतरजिला गेंग के मुख्य सरगना को काबू करने का दावा किया है। काबू किये गए आरोपी से एक 32 बोर पिस्टल, 5 जिन्दा रोंद, स्विफ्ट कार, टॉय गन और एक ओप्पो मोबाइल बरामद किया है। इसकी पुष्टि SP -D सरबजीत राय ने करते हुए बताया कि काबू किये आरोपी के अन्य 4 लुटेरों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
SP-D सरबजीत राय ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि 15 जनवरी को सुभानपुर थाना के अंतर्गत आते क्षेत्र में एक आई-20 कार गन पॉइंट पर लूटी गई थी। इसके बाद सुभानपुर थाना में FIR दर्ज कर जाँच शुरू की गई थी। जाँच दौरान डिवीज़न भुलत्थ के DSP की टीम तथा सीआईए स्टाफ की टीम ने टेक्निकल टीम के इंचार्ज ASI चरणजीत सिंह के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए एक आरोपी करणवीर सिंह उर्फ़ मोटा पुत्र गुरदर्शन सिंह वासी गांव पखोपुर, तरन तारण को काबू किया। जिसके पास से लूटी गई स्विफ्ट कार के साथ-साथ 32 बोर का एक पिस्टल, लूटा गया OPPO मोबाइल फोन, एक खिलौना पिस्तौल तथा 5 जिंदा रोंद बरामद किए हैं।
एसपी सरबजीत राय ने यह भी बताया कि आरोपी करणबीर सिंह अक्टूबर 2024 में जेल से बेलआउट हुआ था। जिसके बाद उसने जेल में मिले कुछ साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बनाया था। आरोपी ने इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में 6 लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपी कुलबीर सिंह पर पहले भी कई मामले कपूरथला, करतारपुर जालंधर, तरन तारण, चमकौर साहिब रूपनगर तथा लुधियाना के थानों में दर्ज है।
उन्होंने यह भी बताया कि 17 जनवरी 2025 को आरोपी ने तरण तारण में एक मेडिकल स्टोर पर लूट की थी। इससे पहले 31 दिसंबर 2024 को करतारपुर में गन पॉइंट पर स्विफ्ट डिज़ायर कार लूटी गई थी। वहीं 21 जनवरी को जगराओं के नजदीक गन पॉइंट पर कैश बैग लूटा था।
No comments