कपूरथला में एक क्लिनिक पर चोरी करने आए चोर और दुकान मालिक की संदिघ्ध हालातो में मौत ....
- CCTV में चोरो को देख क्लिनिक मालिक बेटे सहित मोके पर पहुंचे, दोनों में हुई झड़प, दोनाली से हुआ फायर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीजन सुलतानपुर लोधी के गांव भानोलंगा में देर रात एक क्लीनिक पर चोरी करने आए चोर और मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि CCTV में चोरो को देख मालिक अपने बेटे सहित उनको पकड़ने दुकान पर पहुंचा था। दोनों के बीच झड़प में दुकान मलिक की भी गोली लगने से मौत हो गई है। वहीँ भाग रहे चोर की एक वाहन से टककर होने से मौत हुई है।
इसकी पुष्टि मोठांवाला चौकी इंचार्ज सरबजीत सिंह ने करते हुए बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल मृतक चोर की पहचान नहीं हुई है।
जानकारी अनुसार गांव भानोलंगा में स्थित चरण मेडिकल हॉल पर कई बार चोरी होने से दुकान मालिक डॉ गुरचरण सिंह परेशान थे। इसी लिए उन्होंने दुकान पर CCTV टीवी केमेरे लगवा दिए। देर रात उन्होंने CCTV फुटेज में देखा कि उनकी दुकान में दो संदिघ्ध युवक शटर तोड़ रहे थे। तभी डॉ गुरचरण सिंह अपने बेटे के साथ चोरों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान चोरो और मालिक के बीच हाथापाई हुई। जिसमे उनकी लाइसेंसी दोनाली से एक फायर हुआ जो डॉ गुचरण सिंह को लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीँ चोर भागने लगा तो किसी अज्ञात वाहन से चोर की टक्कर हो गई और उसकी भी मौत हो गई।
मोठांवाला चौकी इंचार्ज सरबजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है।
No comments