कपूरथला पुलिस ने कश्मीरी युवक पर हमले और लूट के आरोपिओ को किया काबू .....
- SSP का दावा 12 घंटे में मामला सुलझाया
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से आकर पंजाब में गर्म कपड़े बेचने वाले युवक को तीन नकाबपोशों दवारा जख्मी कर लूट करने के मामले को जिला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इसकी जानकारी SSP कपूरथला गौरव तूरा ने करते हुए बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते एक आरोपी को काबू किया है।
जानकारी अनुसार कपूरथला पुलिस ने बीते दिवस एक कश्मीरी शॉल विक्रेता मोहम्मद सफी खोजा पुत्र मंगता खोजा, वासी दर्दपुरा, थाना करालपुरा, जिला कुपवाड़ा (वर्तमान वासी मोहल्ला खुरमपती, पुलिस स्टेशन शाहकोट जालंधर) अपराधियों को मात्र 12 घंटे में पकड़ लिया है।
बता दे कि सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में उपचाराधीन मोहम्मद सफी ने बताया था कि वह सर्दियों में गर्म कपड़े बेचने का काम करता है। शनिवार की सुबह गर्म कपड़े बेचने के लिए पैदल ही गांव शाहवाला अंदरीसा जा रहा था। तभी रास्ते में बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश युवक आए और आते ही उन लोगों तेजधार हथियार से उसके सिर पर पीछे से वार शुरू कर दिए। जिससे वह जख्मी हो गया। फिर तीनों आरोपिओ ने उसकी जेब में रखी 12 हजार रुपये की नकदी और करीब 35 हजार रुपये कीमत के गर्म कपड़े का थैला लेकर फरार हो गए।
SSP गौरव तूरा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद सुल्तानपुर लोधी थाना पुलिस ने एक FIR दर्ज की गई थी जिसके बाद जाँच करते हुए एक आरोपी राजकरण सिंह पुत्र सरबजीत सिंह वासी दंदूपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। और घटना में उपयोग ,किया स्प्लेंडर बाइक (बिना नंबर प्लेट) भी बरामद किया है।
एसएसपी गौरव तुरा ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने जनता से अपील की कि वह अपने आसपास किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना 112 हेल्पलाइन पर दें।
No comments