ब्रेकिंग न्यूज़

जरुरी सूचना ---- कपूरथला के क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बंद ... ??

लाइनो की जरुरी मुरम्मत के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

कपूरथला मे पॉवरकाम सब अर्बन सब डिवीजन के सहायक कार्यकारी इंजीनियर दविंदर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 केवी सब स्टेशन डैनविंड से चलते 11 केवी कोर्ट कांप्लेक्स फीडर की केबल बदलने का काम करवाने के लिए 25 जनवरी को बिजली सप्लाई बंद रहेगी।  

सहायक कार्यकारी इंजीनियर दविंदर मिश्रा ने यह भी बताया कि 25 जनवरी दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डैनविंड से चलते 11 केवी पत्तड़ कलां यूपीएस फीडर व 11 केवी जीजी एग्रो इंडस्ट्रीयल फीडरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।  

जिस कारण इन फीडरों से संबंधित एरिया की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 

No comments