हर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी नये वर्ष में जनसेवा के लिये समर्पित रहें -- चेयरमैन इंडियन
- पंजाब सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को लाभार्थी तक पहुंचाए
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
नववर्ष 2025 के आगमन पर सब डिवीजन सब अर्बन बिजली विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने 132 केवी पावर कॉलोनी नजदीक औजला फाटक पर श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का आयोजन कर गुरु साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त कर वर्ष 2025 की शुरुआत की और सरबत के भले की अरदास की गई। इस दौरान रागी जत्थे द्वारा रसभिन्ना गुरबानी कीर्तन किया गया और प्रार्थना की गई कि नया साल सभी के लिए खुशियां लेकर आए।
इस दौरान सभी सामाजिक,धार्मिक और राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लेते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर AAP के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए नये साल पर अपना काम पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं बिना भेदभाव के करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नए साल में हर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जनसेवा के लिए समर्पित रहेंगे और पंजाब के CM भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लाभार्थी तक निचले स्तर तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे। इस मौके पर AAP ब्लॉक अध्यक्ष अनमोल गिल, अनिल नाहर, एडवोकेट मनदीप सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी सुखदेव सिंह रिंकू, तरूण वालिया, गौरव कंडा आदि मौजूद थे।
No comments