कपूरथला में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, पानी की टंकी से हुआ शव बरामद .....
- पुलिस ने आरोपी दोस्त के विरुद्ध केस किया दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में नशे की ओवरडोज देने के बाद युवक को एक कॉलोनी की टंकी के अंदर छोड़ देने से उसकी मृत्यु होने की खबर है। जिस मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी SI कमलजीत सिंह ने की है। वहीं थाना सदर SHO बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को पूछताछ के लिए राउंडअप किया गया है।
थाना सदर फगवाड़ा के एसआई कमलजीत सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह पुत्र दरबारा सिंह वासी साहिबजादा अजीत सिंह नगर ने शिकायत में बताया कि उसका लड़का बलविंदर सिंह गिल जो कि जैन हार्डवेयर स्टोर मंडी फगवाड़ा में ड्राइवर की नौकरी करता था। जो कि 8 दिसंबर को घर से गया परंतु वापस नहीं आया। लेकिन 31 दिसंबर को उसका शव ग्रीन वैली कॉलोनी की पानी की टंकी से मिला था।
उन्होंने बताया कि उसका लड़का मोहल्ले के ही अपने दोस्त राजकुमार उर्फ राजू पुत्र इंद्रजीत कुमार के साथ अक्सर रहता था। राजकुमार नशे की सप्लाई करता था जिसके चलते उन्होंने अपने लड़के को कई बार इसके साथ न रहने के लिए आगाह किया था।
उन्होंने बताया के रविवार को भी राजकुमार ने उसके लड़के को ज्यादा नशा दिया और जब वह बेहोश हो गया तो उसका दोस्त टंकी के बाहर के दरवाजे को कुंडी लगाकर मौके से भाग गया, इसके बाद उसकी मौत हो गई।
जाँच अधिकारी SI कमलजीत सिंह के अनुसार राजकुमार उर्फ राजू पुत्र इंद्रजीत कुमार वासी मोहल्ला साहिबजादा अजीत सिंह नगर फगवाड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
No comments