ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में युवक से मोबाइल फोन छीन कर भागे 3 लुटेरे काबू, FIR दर्ज ....

- थाना सदर पुलिस गंभीरता से कर रही पूछताछ  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला  के गांव भाणोलंगा में एक युवक से मोबाइल फोन छीन कर बाइक पर भागे 3 लुटेरों को थाना सदर पुलिस ने काबू किया है। जिनके खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि अडिशनल SHO निरवैर सिंह ने करते हुए बताया कि लुटेरों से और पूछताछ की जा रही है। जिस दौरान कई और भी अहम खुलासे होने के आसार है। 

जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित जसविंदर सिंह वासी गांव भाणोलंगा ने बताया कि बीते दिन वह दोपहर करीब 1:10 बजे गांव के सरकारी स्कूल के समीप से गुजर रहा था। तभी बाइक पर 3 युवक आए और उससे जबरी मोबाइल फोन छीन कर भाग गए।  

उसने अपने तौर पर लुटेरों की काफी तलाश की। मगर उस समय लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। अब उसे पता चला है कि उसका मोबाइल फोन अमनदीप उर्फ कालू, जसविंदर उर्फ शिंदरी व सुमीर गिल तीनों वासी गांव सिधवां दोनां ने छीना था। उसने तुरंत इसकी शिकायत थाना सदर पुलिस को दे दी। 

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीनों लुटेरों के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपिओ से गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

No comments