ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक बुलेट बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत ....

- बुलेट का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा, निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव लक्खन के पड्‌डा अनाज मंडी के समीप बुलेट का संतुलन बिगड़ने के चलते बाइक एक पेड़ से टकरा गई। जिस हादसे में बुलेट चालक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद नडाला चौंकी पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर BNS  की धाराओं के तहत कार्रवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया है। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय सुखजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी गांव गडाणी के रुप में हुई है।  

मृतक के परिजनों के अनुसार सुखजीत सिंह बुलेट पर सवार हो गांव लक्खन के पड्‌डा से नडाला की तरफ जा रहा था जब वह लक्खन के पड्‌डा अनाज मंडी के नजदीक पहुंचा तो अचानक बुलेट का संतुलन बिगड़ गया और सीधे वह पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सुखजीत सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

नडाला चौंकी इंचार्ज बलजिंदर सिंह के अनुसार पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों के ब्यान के आधार पर कार्रवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया है। 

No comments