ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में कश्मीरी व्यक्ति से लूट का मामला -- कश्मीरिओ ने पंजाब पुलिस जिंदाबाद के लगाए नारे ...

- पुलिस अधिकारियों को माला पहना कर आभार जताया 

- पंजाब पुलिस पर हमारा विश्वास बढ़ा -- गुलाम मोहदीन   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब-डिवीजन सुलतानपुर लोधी में शनिवार को एक कश्मीरी शॉल विक्रेता पर हमला कर लूट करने के मामले को पुलिस द्वारा सुलझाने के बाद लुटा गया सामान और रूपये लौटने पर कुपवाड़ा से आए कश्मीरी लोगो ने अनोखे ढंग से पुलिस का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर पंजाब पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए है।    

इस लूट के मामले को सुल्तानपुर लोधी पुलिस दवारा पीड़ित को लूट का सामान सौंपा गया। इसको घटना को लेकर कुपवाड़ा से सुल्तानपुर लोधी पहुंचे पीड़ित के कई साथिओ ने सुलतनपुर लोधी थाना में पहुंच SSP गौरव तुरा, DSP गुरमीत सिंह, SHO हरगुरदेव सिंह और उनके साथ पूरी पुलिस पार्टी का शुक्रिया अदा किया।  

उन्होंने कहा कि हमें पंजाब पुलिस पर गर्व महसूस हो रहा है। पंजाब पुलिस पर हमारा विश्वास और भी बढ़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे हमारे सभी कश्मीरी लोग खुश हैं और हम भविष्य में भी पंजाब की धरती पर अपना कारोबार करने के लिए आते रहेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को हार पहनाकर सम्मानित किया और जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। 

इस मौके पर गुलाम मोहद्दीन, नाजरिया आदम, सकत, अरमान अहमद, गुलाम हंसन खोजा, फियाज अहमद, नजीदर अजमान खोजा, जयकर हुसैन खान, फकू अहमद खान, मुहम्मद शरीफ खोजा, फैयाज रहमान वानी, केसर अहमद, मुहम्मद मकबूल, अली मुहम्मद, अब्दुल रशीद, गुलजार अहमद, बिलाल अहमद, अब्दुल कुयूम समेत बड़ी संख्या में कश्मीरी लोग मौजूद थे।  

No comments