ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का मिला शव ...

 - किसान की मोटर पर मिले शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जाँच की शुरू  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी के गांव शाहजहाँपुर में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक किसान की मोटर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों दवारा इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद थाना सुल्तानपुर लोधी SHO हरगुरदेव सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सुखदीप सिंह पुत्र मंगल सिंह वासी वाड़ा बोध सिंह वाला थाना लोहियां जिला जालंधर के रूप में हुई है। उसके पास एक स्प्लेंडर बाइक पीबी 08 डीएम 5564 और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। उनका अनुमान है कि जैसे युवक की मौत ठंड से हुई है।उसको हार्ट अटैक आया है। 

उहोंने कहा कि मोटर पर मिले शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी के शवगृह में रखवा दिया है। और परिजनों को सूचना दे दी गई है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

No comments