पंजाब में नशे पर नकेल के लिए नई स्ट्रेटजी ---- स्टीयरिंग कमेटी का गठन ...
- प्रमुख सचिव को नोडल अधिकारी किया नियुक्त
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब में नशे पर नकेल कसने के लिए अब सरकार नई स्ट्रेचेजी बना रही है। यह घोषणा सीएम भगवंत मान की तरफ से करते हुए कमेटी बनाने के लिए भी आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं प्रदेश में नशा मुक्ति और पुनर्वास प्रोग्राम की निगरानी के लिए मुख्य सचिव केपीए सिन्हा की अगुआई में स्टीयरिंग कमेटी बनाई है।
इस कमेटी का नोडल अफसर प्रमुख सचिव राहुल तिवारी को लगाया गया है। इस नीति का मुख्य फोकस नशे में फंसे नाबालिग रहेंगे। जिनमें पिछले कुछ समय में नशे का रुझान अधिक देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दो तीन महीने में नई पॉलिसी बन जाएगी।
बता दे कि नई नीति की प्रारंभिक रूपरेखा अनुसार कई चीजों पर मंथन चल रहा है। विद्यक संस्थानों में नशे का रुझान रोकने के लिए सिलेबस में इससे जुड़ी पाठय सामग्री शामिल की जाएगी। इसी तरह औरतों को नशा छुड़वाने और पुनर्वास के लिए क्लिनिक स्थापित किये जा रहे है। पिछले समय में नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई गई। वहीं अब नशे से निपटने के इंतजामों पर योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग की तरफ से उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे।
यह भी बताने योग्य है कि पंजाब में इस समय 303 नशा मुक्ति केंद्र और पुनर्वास केंद्र है। इस तरह राज्य सरकार- ओट क्लिनिक भी चल रही है। इसमें काफी संख्या में 18 से 25 साल के युवा शामिल है। इसके अलावा पुलिस भी कई कार्यक्रम चला रही है। और तस्करो की करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की गई है।
No comments