कपूरथला में स्टेशन मास्टर से 4 बदमाशों ने गनपॉइंट पर लूटा मोबाइल, पर्स और बैग ...
- पेट्रोल पंप के नजदीक 4 बाइक सवारों ने घेर कर कनपटी लगाया तमंचा और की मारपीट
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में RCF के नजदीक ड्यूटी से आ रहे स्टेशन मास्टर से 4 बाइक सवार बदमाशों ने गन पॉइंट पर मोबाइल, पर्स तथा किटबैग लूटने की घटना घटी है। बताया जा रहा है कि स्टेशन मास्टर पाजियां रेलवे स्टेशन से अपनी ड्यूटी खत्म कर घर वापस आ रहे थे। वहीँ पीड़ित द्वारा पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद मामले की जांच की जा रही है। जिसकी पुष्टि जांच अधिकारी हुसेनपुर चौकी इंचार्ज ASI पूरनचंद ने भी की है। वहीं DSP सब डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे पुलिस टीम द्वारा खंगाले जा रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार कपूरथला के पाजियां रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर रामसेवक पॉल वासी RCF कॉलोनी ने बताया कि 2 जनवरी की रात को लगभग 9:15 बजे वह पाजियां स्टेशन से अपनी ड्यूटी खत्म कर प्लैटिना बाइक (PB-09-Y-7464) पर घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान जब वह खैहरा पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तो एक बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने उन्हें घेर कर रोका और उनके साथ मारपीट की। बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल रख दिया और डराकर उनका किटबैग, पर्स तथा रेडमी का स्मार्ट मोबाइल लूट कर ले गए।
पीड़ित स्टेशन मास्टर ने केएनआई को यह भी बताया कि उनके पर्स में आईडी कार्ड, 2 ATM कार्ड, लगभग 700 रूपये और कई जरूरी दस्तावेज थे। वहीँ किटबैग में उनकी ड्यूटी की ड्रेस, अन्य कपड़े, घर जाने के बुक करवाई ट्रैन टिकट तथा ट्राई कलर टोर्च आदि समान था। जिसको बदमाश ले गए है।
वहीं DSP सब डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर हुसैनपुर चौकी इंचार्ज ASI पूरनचंद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच शुरू कर दी है। और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
No comments