निगम कमिश्नर को IAS बनने पर बधाई --- मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल करना आसान -- पियूष
- केंद्र सरकार की स्कीमों को लागू करवा जनता को दिया सार्थक संदेश
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
निष्ठां और ईमानदारी के साथ साथ मेहनत और लगन से ड्यूटी निभाने से ही हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। यह शब्द खबरनामा इंडिया के मुख्य सम्पादक अरुण खोसला और जिला बार एसोसियशन के उप प्रधान पियूष मंचनदा ने निगम कमिश्नर अनुपम कलेर को IAS प्रमोट होने की बधाई देते हुए सयुक्त तौर पर कहे है। उन्होंने अनुपम कलेर को गुलदस्ता भेंट करते हुए इस मुकाम पर पहुँचने के लिए बधाई दी है।
पियूष मनचंदा ने कहा कि कमिश्नर अनुपम कलेर साफ सुथरी छवि और ईमानदार अधिकारी हैं। तथा उनकी अनथक मेहनत के कारण ही वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। बता दे कि अनुपम कलेर ने कपूरथला में कई वर्ष तक बतौर SDM सेवा निभाई तथा उस समय भी उनकी कार्य प्रणाली का लोहा बड़े बड़े अधिकारी और राजनेता मानते थे।
जिला बार एसोसिएशन के उप प्रधान पियूष मनचंदा ने कहा कि अनुपम कलेर ने बतौर कमिश्नर केंद्र सरकार की सारी स्कीमों को लागू करवाया है। और उन्होने स्वच्छ भारत स्कीम के तहत कपूरथला में कई तरह के रोड शो करवाए। और शहर वासिओ को घर से निकलने वाले कूड़े को सेग्रीगेट कर सूखा कूड़ा अलग अलग करने के सन्देश भी दिए।
उन्होंने करोड़ो के डेवेलपमेंट के शहर में काम करवाए। साथ ही बिना अनुमति के बनने वाली इमारतों पर पूरी तरह नकेल कसी हैं। इस मोके पर बधाई देने वालो में सीनियर एडवोकेट सुकेत गुप्ता भी मौजूद थे।
No comments