ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने 3 स्नेचरों को किया काबू, लूट का सामान भी बरामद ...

- महिला से छीनी हुई सोने की बाली भी बरामद   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला सिटी थाना पुलिस ने युवक से मोबाइल फोन छीन कर भागने और महिला से बाली छीनने वाले 3 लुटेरों को काबू किया है। तीनो लुटेरों के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लुटेरों से पूछताछ की जा रही है।

सिटी थाना SHO बिक्रम सिंह चौहान से मिली जानकारी अनुसार जतिंदर कुमार साहनी वासी नकोदर रोड ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बीते दिन वह सायं करीब साढ़े 6 बजे अपने साथी अजय साहनी के साथ घरेलू सामान खरीदने के लिए दुकान पर जा रहा था। वह जब दुकान से थोड़ा पीछे पहुंचे तो सामने सप्लेंडर बाइक पर दो युवक खड़े थे। जिनमें से एक युवक निहंग सिंह के बाणे में था, जोकि बाइक के आगे बैठा था दूसरा युवक बाइक के पीछे बैठा था। जब वह उनके पास से गुजरने लगे तो दोनों युवकों ने बाइक से उतर कर उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीन लिया और बाइक पर सवार होकर भाग निकले। 

उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। अब उसे पता चला है कि उसका मोबाइल फोन लवप्रीत सिंह उर्फ जग्गा वासी गांव गोरा व अभी कुमार वासी ब्रह्मकुंड ने छीना है। उसने तुरंत इसकी शिकायत थाना सिटी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर छापेमारी कर आरोपिओ को गिरफ्तार कर लिया है। 

वहीँ दूसरी तरफ पुलिस ने बीते माह 12 दिसंबर विशाल वर्मा वासी जलौखाना कांप्लेक्स नजदीक पॉवर जोन कपूरथला ने बताया था कि दोपहर करीब 2 बजे अपनी माता रंजू के साथ बाजार से घर स्कूटी पर लौट रहा था। जब वह घर के समीप पहुंचा तो पीछे से बाइक पर एक लुटेरा आया और मां के एक कान की बाली झपट कर फरार हो गया। उसने लुटेरे का पीछा भी किया। लेकिन वह बाइक तेज कर भागने में कामयाब हो गया।  

लुटेरे की यह घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना थाना सिटी को देने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरे के खिलाफ केस दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरु कर थी। अब टेक्निकल जाँच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने उक्त लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान भरथरी नाथ वासी शेखूपुर हाल निवासी संतपुरा के रुप में हुई है। लुटेरे के कब्जे से छीनी हुई एक सोने की बाली भी बरामद की गई है। 

No comments